ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा मोटर्स अस्पताल में अब मरीजों को रात 10 बजे तक मिलेगी दवा

टाटा मोटर्स अस्पताल में अब मरीजों को रात 10 बजे तक मिलेगी दवा

टाटा मोटर्स जनरल आफिस में मंगलवार दोपहर तीन बजे जेएमसी की बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड एम संपत कुमार, एचआर हेड रवि सिह, आईआर हेड दीपक कुमार, ओम्यो सिंघा, किरण,...

टाटा मोटर्स अस्पताल में अब मरीजों को रात 10 बजे तक मिलेगी दवा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 22 May 2019 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स जनरल आफिस में मंगलवार दोपहर तीन बजे जेएमसी की बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड एम संपत कुमार, एचआर हेड रवि सिह, आईआर हेड दीपक कुमार, ओम्यो सिंघा, किरण, डॉ. संजय कुमार, अजय कुमार, राजीव श्रीवास्तव, राजीव बंसल, शरद सिंह एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, बीके शर्मा, अनिल शर्मा, हरदीप सिंह सैनी, अजय भगत, एसएन सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा उपस्थित थे। जेएमसी की पिछली बैठक के निर्णयों पर हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में यह बात सामने आई कि टाटा मोटर्स अस्पातल में कुछ परिवर्तन होना है। इस बदलाव के तहत अगले कुछ दिनों में अस्पताल में दवा रात दस बजे तक मिलेगी। पहले ओपीडी के समय तक ही दवा मिलती थी। आईसीयू के मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए वेटिंग हाल होगा, आंखों का ऑपरेशन भी यहां होगा। प्लांट हेड ने बताया कि यूनियन की मांग थी कि ई-1 ग्रेड के कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाए। इस बार 64 प्रतिशत ई-1 ग्रेड के कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है। बैठक में इसके अलावा सड़क सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। शॉप फ्लोर की समस्याओं के साथ टाउन की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें