ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा हिताची की असेंबली लाइन खड़गपुर होगी शिफ्ट

टाटा हिताची की असेंबली लाइन खड़गपुर होगी शिफ्ट

टाटा हिताची की असेंबली लाइन सबसे पहले खड़गपुर शिफ्ट होगी। इसकी प्रक्रिया अगस्त से 25 सितंबर तक तय हो चुकी है। यहां 60 कर्मचारी कार्यरत हैं। टाटा हिताची का जमशेदपुर प्लांट को खड़गपुर शिफ्ट किया जा रहा...

टाटा हिताची की असेंबली लाइन खड़गपुर होगी शिफ्ट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 30 Jul 2018 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा हिताची की असेंबली लाइन सबसे पहले खड़गपुर शिफ्ट होगी। इसकी प्रक्रिया अगस्त से 25 सितंबर तक तय हो चुकी है। यहां 60 कर्मचारी कार्यरत हैं। टाटा हिताची का जमशेदपुर प्लांट को खड़गपुर शिफ्ट किया जा रहा है। ऐसे में असेंबली लाइन में बनने वाले ईएक्स 650 और ईएक्स 1200 अक्तूबर माह से खड़गपुर में ही बनेगा। कंपनी प्रबंधन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। वर्तमान में खड़गपुर प्लांट में ईएक्स 200 और ईएक्स 450 वाहन बनाती है जिसका इस्तेमाल खनन क्षेत्र में होता है। टाटा हिताची कंपनी का देश भर में दो दर्जन से ज्यादा सर्विस प्वाइंट है, जहां कंपनी गाड़ियों की सर्विसिंग होती है। टाटा हिताची प्रबंधन जमशेदपुर प्लांट के तकनीकी दक्ष कर्मचारियों को देशभर के सर्विस प्वाइंट पर भी प्रतिनियुक्त करेगी। चर्चा है कि पिछले दिनों असेंबली लाइन के कुछ कर्मचारी अपने विभागीय हेड से मिलकर उन्हें भी सेल्स एंड सर्विस विभाग में भेजने की इच्छा जाहिर की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें