ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा हिताची का ग्रोथ 40 फीसदी बढ़ा : एमडी

टाटा हिताची का ग्रोथ 40 फीसदी बढ़ा : एमडी

भारत सरकार देश में जिस तरह से आधारभूत संरचनाओं पर खर्च कर रही है। उससे टाटा हिताची के वाहनों की मांग में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। बुधवार दोपहर जमशेदपुर प्लांट में एमडी डायलॉग कार्यक्रम को...

टाटा हिताची का ग्रोथ 40 फीसदी बढ़ा : एमडी
Center,JamshedpurThu, 25 May 2017 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार देश में जिस तरह से आधारभूत संरचनाओं पर खर्च कर रही है। उससे टाटा हिताची के वाहनों की मांग में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। बुधवार दोपहर जमशेदपुर प्लांट में एमडी डायलॉग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह ने ये बातें कहीं। एमडी ने बताया कि कंपनी को पिछले वित्तीय वर्ष में 7000 वाहनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन, हमने 500 ज्यादा वाहन बनाए। वर्ष 2017-18 में कंपनी को 8400 वाहन बनाने का लक्ष्य मिला है। भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए कंपनी तीन नए मॉडल बाजार में उतारेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी केंद्र सरकार भारत माला प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। इसका फायदा भी कंपनी को मिलेगा। कर्मचारी सेल्स, सर्विस और गुणवत्ता पर ध्यान दें। तभी बाजार में हर प्रतियोगिता पर जीत दर्ज कर सकेंगे। हर जोन में खुलेगा कॉल सेंटर : एमडी ने कहा कि कंपनी जल्द ही देश के हर जोन में अपना सर्विस कॉल सेंटर खोलेगी। जहां से ग्राहकों को वाहन संबंधी हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वर्तमान में कंपनी का एकमात्र सर्विस सेंटर नागपुर में है। इस वर्ष निश्चित, भविष्य का पता नहीं : कार्यक्रम में एक यूनियन नेता ने एमडी से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि जब कंपनी तय लक्ष्य से उत्पादन कर रही है तो जमशेदपुर प्लांट के भविष्य की क्या योजना है? प्लांट शिफ्ट होने को लेकर कर्मचारी चिंतित रहते हैं। इस पर एमडी ने कहा कि इस पर अभी कुछ नहीं बोलेंगे। लेकिन, इस वर्ष निश्चिंत रहें, लेकिन भविष्य का पता नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें