ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा- हवाई यात्राओं में सावधानी बरतें सावधानी

टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा- हवाई यात्राओं में सावधानी बरतें सावधानी

टाटा ग्रुप के चेयरमेन एन चंद्र शेखरन ने कोरोना वायरस को लेकर ग्रुप के सभी अधिकारी कर्मचारियों से अपील किया है कि वे हवाई यात्रा के दौरान पूरी सावाधानी बरतें और सुरक्षा के सभी उपायों का पालन...

टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा- हवाई यात्राओं में सावधानी बरतें सावधानी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 28 Feb 2020 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप के चेयरमेन एन चंद्र शेखरन ने कोरोना वायरस को लेकर ग्रुप के सभी अधिकारी कर्मचारियों से अपील की है कि वे हवाई यात्रा के दौरान पूरी सावाधानी बरतें और सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करें।चंद्रशेखरन ने कहा कि प्लेन से यात्रा के दौरान कई देशों से लोग आ जा रहे हैं। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है। टाटा वर्ल्ड पर जारी अपील में एयर इंडिया के फ्लाइट में वुहान मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना अभी दुनिया के साथ विशेषकर एशिया महादेश के लिए चुनौती बना हुआ है। हाल के दिनों में साउथ कोरिया समेत कई देशों में नए मरीज मिलने से स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जारी अपील में कहा गया है कि चाइना ऑपरेशंस से आने वाले हर कर्मचारी व अधिकारी व कर्मचारी की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा है कि दुनिया भर में हमारे कर्मचारी, ग्राहक और साझेदार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। विशेष रूप से जब यह हमारे चीन के संचालन की बात आती है, तो हम उम्मीद करते हैं कि सामान्य स्थिति में धीमी वापसी होगी और वास्तविक समय में स्थिति की निगरानी करना जारी रहेगा। मैं आपको यात्रा योजनाओं में सावधानी बरतने और स्वच्छता और व्यक्तिगत संपर्क की जगह पर निवारक उपायों का पालन करने का आग्रह करता हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें