ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा समूह के चेयरमैन ने कहा- कोरोना का समूह पर असर नहीं पड़ेगा

टाटा समूह के चेयरमैन ने कहा- कोरोना का समूह पर असर नहीं पड़ेगा

टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कोरोना से समूह के कारोबार पर असर पड़ने संबंधी अटकलों को नकारते हुए कहा कि हमारे पास समूह की कंपनियों को समर्थन के लिए पर्याप्त नकदी है। टाटा समूह की...

टाटा समूह के चेयरमैन ने कहा- कोरोना का समूह पर असर नहीं पड़ेगा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 06 Jun 2020 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कोरोना से समूह के कारोबार पर असर पड़ने संबंधी अटकलों को नकारते हुए कहा कि हमारे पास समूह की कंपनियों को समर्थन के लिए पर्याप्त नकदी है। टाटा समूह की नकदी जुटाने के लिए अपने किसी निवेश को बाजार में भुनाने की कोई योजना नहीं है। टाटा संस के निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में समूह की कंपनियों को कोष आवंटन पर चर्चा हुई। टाटा संस ने बोर्ड की बैठक का उल्लेख किए बिना चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा संस की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है। कंपनी के पास समूह की कंपनियों और नई वृद्धि पहलों को समर्थन के लिए पर्याप्त नकदी है। अन्य कंपनियों की तरह टाटा समूह भी कोरोना की वजह से चुनौतियों और अवसरों दोनों का सामना कर रहा है। समूह पर कोरोना के प्रभाव संबंधी खबरों को दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए उन्होंने कहा कि समूह नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि इन खबरों का मकसद टाटा समूह के प्रदर्शन को नजरअंदाज और मानद चेयरमैन रतन टाटा की छवि को नुकसान पहुंचाना है। चंद्रशेखरन ने कहा, ‘हमारे समूह की सभी कंपनियां बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही हैं। हमें भरोसा है कि वे और मजबूत होकर उभरेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें