जमशेदपुर। यात्रियों की भीड़ के कारण टाटानगर-छपरा एक्स. में 29 मार्च जबकि छपरा-टाटा-एक्सप्रेस में 31 मार्च तक अतिरिक्त एक स्लीपर और एक जनरल कोच लगेंगे। ताकि होली व लग्न में टाटा से बिहार आने जाने वालों को सहूलियत हो। बिहार की ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश गुरुवार को दक्षिण-पूर्व जोन से टाटानगर स्टेशन और चक्रधरपुर मंडल के वाणिज्य एवं परिचालन विभाग में आया है। दरअसल बिहार मार्ग की चार ट्रेनों टाटा-छपरा व दानापुर एक्सप्रेस समेत साउथ दुर्ग-राजेन्द्रनगर बिहार व बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस में अभी से वेटिंग है। इससे यात्रियों को टिकट बुक कराने में दिक्कत हो रही थी। अतिरिक्त कोच लगाने से यात्रियों को सहूलियत होगी। उम्मीद है बिलासपुर जोन द्वारा राजेन्द्रनगर व पटना की ट्रेनों में भी वेटिंग के आधार पर कोच की संख्या बढ़ाए जाएंगे। वहीं टाटा-दानापुर एक्स. में चेयरकार की संख्या बढ़ सकती है। अभी टाटानगर होकर बिहार-उप्र-दिल्ली मार्ग की पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम, पुरी-आनंद विहार नीलांचल और शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस में होली के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।
अगली स्टोरी