ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा स्टील को मोस्ट एथिकल कंपनी का अवार्ड

टाटा स्टील को मोस्ट एथिकल कंपनी का अवार्ड

नैतिक व्यापार अभ्यास को परिभाषित और प्रोत्साहित करने वाली संस्था एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट ने टाटा स्टील को वर्ष 2018 के लिए विश्व की मोस्ट एथिकल कंपनी का अवार्ड दिया...

टाटा स्टील को मोस्ट एथिकल कंपनी का अवार्ड
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 12 Feb 2018 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

नैतिक व्यापार अभ्यास को परिभाषित और प्रोत्साहित करने वाली संस्था एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट ने टाटा स्टील को वर्ष 2018 के लिए विश्व की मोस्ट एथिकल कंपनी का अवार्ड दिया है।

मेटल्स, मिनरल्स एंड माइनिंग की श्रेणी में टाटा स्टील को छठी बार यह अवार्ड मिला है। इससे पहले कंपनी को वर्ष 2012, 2013, 2015, 2016 और 2017 में भी यह पुरस्कार मिल चुका है। वर्ष 2018 के लिए विश्व की 135 कंपनियों में से टाटा स्टील को मोस्ट एथिकल कंपनी अवार्ड के लिए चुना गया है। कंपनी को यह अवार्ड 13 मार्च को दिया जाएगा। सम्मान मिलने पर कंपनी के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि छठी बार यह सम्मान प्राप्त करना हमारे लिए गौरव की बात है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें