ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरप्रतिभाओं को परवाज देना सबका दायित्व : विद्युत

प्रतिभाओं को परवाज देना सबका दायित्व : विद्युत

समाज के पिछड़े और अंतिम व्यक्ति तक की प्रतिभाओं को मंच देना बड़ा काम है। प्रतिभाओं को परवाज देना समाज के हर वर्ग का दायित्व है। ये बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को झारखंड लोक कला एवं संस्कृति...

प्रतिभाओं को परवाज देना सबका दायित्व : विद्युत
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 07 Jan 2019 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

समाज के पिछड़े और अंतिम व्यक्ति तक की प्रतिभाओं को मंच देना बड़ा काम है। प्रतिभाओं को परवाज देना समाज के हर वर्ग का दायित्व है। ये बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को झारखंड लोक कला एवं संस्कृति विकास परिषद की खुदीराम बोस जयंती समारोह में कहीं। चित्रांकन और निबंध लेखन स्पर्धा के तीन सौ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बिरसा मुंडा टाउन हॉल में सांसद विद्युतवरण महतो, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, समाजसेवी बेली बोधनवाला, बंगाल क्लब के अध्यक्ष तापस मित्र, टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी, प्रशांत बनर्जी एवं काजल मुखर्जी ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में नृत्य गुरु संदीप बोस, हरीश मुखी, शेखर दीप, अभिषेक मुखी, विशाल को सांसद ने पुरस्कृत किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें