एसएलएटी 2025 का रिजल्ट जारी, धालभूमगढ़ के पीयूष को 92 परसेंटाइल
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ने एसएलएटी 2025 का रिजल्ट जारी किया। परीक्षा में पीयूष गुप्ता ने 92 परसेंटाइल प्राप्त किया। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से देख...

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ने गुरुवार को सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (एसएलएटी) 2025 का रिजल्ट और स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। परीक्षा में नरसिंहगढ़, धालभूमगढ़ के पीयूष गुप्ता को 92 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। पीयूष के पिता सुभाष कुमार गुप्ता पुत्र की सफलता से खुश हैं। सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट से सिम्बायोसिस जैसे अच्छे कॉलेज में एडमिशन होता है। सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट देश भर के बच्चों के लिए 13 और 15 दिसंबर को आयोजित किया गया था। पीयूष ने 13 दिसंबर को रांची के राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सेंटर पर दी थी। वहीं, दूसरी बार 15 दिसंबर को परीक्षा आयन डिजिटल जमशेदपुर में दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।