ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरभालूबासा टीन शेड दुकान आवंटन के लिए सर्वे शुरू

भालूबासा टीन शेड दुकान आवंटन के लिए सर्वे शुरू

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से गुरुवार को भालुबासा पुल के पास नवनिर्मित टीन शेड दुकानों का आवंटन के लिए सर्वे शुरू किया गया। सर्वे के बाद दुकानें आवंटित...

भालूबासा टीन शेड दुकान आवंटन के लिए सर्वे शुरू
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 21 Feb 2020 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से गुरुवार को भालुबासा पुल के पास नवनिर्मित टीन शेड दुकानों का आवंटन के लिए सर्वे शुरू किया गया। सर्वे के बाद दुकानें आवंटित होंगी। दुकान आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने पिछले दिनों सभी दुकानदारों से दुकान की चाबी ले ली थी। अब नये सिरे से दुकानदारों का सर्वे किया जा रहा है, ताकि सही तरीके से दुकान आवंटित हो सके। सर्वे के दौरान यह देखा जा रहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिनकी दुकानें टूटी थी, उनका नाम है या नहीं। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से भालुबासा पुराना पुल के पास 53 दुकानों का निर्माण कराया गया है। जल्द ही सर्वे पूरा होने के बाद अतिक्रमण में टूटे दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएगी। दुकान आवंटन के पहले दुकानदारों को जमशेदुर अक्षेस की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। 2016 में भालूबासा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इस दौरान कई दुकानों को तोड़ा गया था। उस समय प्रशासन ने दुकान बनाकर देने का आश्वासन दिया था। जमशेदपुर अक्षेस का कहना है कि अब तक किसी को दुकान आवंटित नहीं हुआ है। नये सिरे से दुकानों का सर्वे किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें