Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSurprise Inspection of Base Kitchens at Tata Nagar Railway for Food Safety
रेलवे बेस किचन की जांच करने आएगी जोनल टीम
टाटानगर रेलवे में विभिन्न ट्रेनों के बेस किचन की औचक जांच की जाएगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अंतर्गत टाटानगर समेत अन्य मंडलों के लिए 15 सुपरवाइजर की टीम बनाई गई है। यह टीम स्टेशन के आसपास के बेस किचन...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 15 Sep 2025 12:07 PM

जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे में विभिन्न ट्रेनों के बेस किचन की औचक जांच होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में टाटानगर समेत चक्रधरपुर, रांची, आद्रा और खड़गपुर मंडल के बेस किचन जांच के लिए वाणिज्य और खानपान विभाग के 15 सुपरवाइजर की टीम बनी है। टीम के सदस्य एक-दो दिनों में टाटानगर आकर स्टेशन के आसपास के बेस किचन की जांच करेंगे। इससे स्वच्छता के साथ खाना बनाने के साधन, कच्चा राशन, तेल समेत खाना सुरक्षित रखने के यंत्र की जांच होनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




