ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबैंक लोन में सब्सिडी तभी मिलेगी, जब आधार लिंक होगा

बैंक लोन में सब्सिडी तभी मिलेगी, जब आधार लिंक होगा

बैंक लोन में दोबारा सब्सिडी हासिल करने के आवेदनों की बढ़ती संख्या और लोन नहीं चुकाने की बार-बार शिकायत मिलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने नया आदेश जारी किया है। इसके तहत बैंक लोन में सब्सिडी...

बैंक लोन में सब्सिडी तभी मिलेगी, जब आधार लिंक होगा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 22 Jan 2018 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंक लोन में दोबारा सब्सिडी हासिल करने के आवेदनों की बढ़ती संख्या और लोन नहीं चुकाने की बार-बार शिकायत मिलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने नया आदेश जारी किया है। इसके तहत बैंक लोन में सब्सिडी लेनेवालों को बैंक एकाउंट से आधार लिंक कराना होगा। दो वर्षों में आधार लिंक कराए बिना जिनलोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी हासिल की है, उनका भी आधार नंबर लिंक कराया जाएगा, ताकि पता रहे कि आवेदक पहले सब्सिडी का लाभ ले चुका है। साथ ही आधार लिंक से प्रॉपर्टी की खरीद और बिक्री के डाटा की जांच हो सके। संपत्ति की खरीद पर दो साल में कर्ज ले चुके कर्जदारों को आधार लिंक करना होगा। इससे सब्सिडी का एक बार फायदा लेने वालों को दोबारा मौका नहीं मिल सकेगा। देश भर में चलने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं को केंद्र सरकार धीरे-धीरे आधार लिंक कराने की दिशा में काम कर रही है। दो बार सब्सिडी लेने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है। योजना का दो से तीन बार लाभ लेने वाले पकड़े जाएंगे सरकार की सब्सिडी वाली योजनाओं को आधार से लिंक करने का गाइडलाइन बनी है। बैंक खाते में लिंक किए जा रहे हैं। अब बैंकों के कर्ज पर लोन की सब्सिडी भी आधार से लिंक करने से गड़बड़ी रुक सकेगी। कोई योजना का दो से तीन बार लाभ नहीं ले सकेगा। 16,770 आवास बनेंगेपूर्वी सिंहभूम जिले में मार्च 2018 तक 16,870 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जबकि 10,720 पीएम आवास के निर्माण के लक्ष्य को 31 जनवरी तक ही पूरा करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें