ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरदारोगा मनोज गुप्ता ने समझौता के लिए घर बुलाया और मार दी गोली

दारोगा मनोज गुप्ता ने समझौता के लिए घर बुलाया और मार दी गोली

सोनारी के नौलखा अपार्टमेंट में 26 जुलाई को फायरिंग व हत्या के मामले में मीठापुर निवासी चंदन श्रीवास्तव ने शनिवार को हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि उसे दारोगा मनोज गुप्ता ने समझौता को 25 जुलाई को...

दारोगा मनोज गुप्ता ने समझौता के लिए घर बुलाया और मार दी गोली
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 04 Aug 2019 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनारी के नौलखा अपार्टमेंट में 26 जुलाई को फायरिंग व हत्या के मामले में मीठापुर निवासी चंदन श्रीवास्तव ने शनिवार को हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि उसे दारोगा मनोज गुप्ता ने समझौता को 25 जुलाई को बुलाया था। अपार्टमेंट के फ्लैट में कदम रखने के बाद बातचीत शुरू ही हुई थी कि उसने मुझे दो गोली मार दी। बगल में मां थी, उसे भी मनोज ने गोली मार दी। इसके बाद पूनम गुप्ता को भी दो गोली मारी। गोली मारने के बाद मनोज गुप्ता ने कहा था कि अब मेरा काम हो गया है। इसके बाद बाहर के कमरे का दरवाजा बंद कर चला गया। सोनारी पुलिस को दी फोन कर जानकारी : चंदन ने बताया कि उन्होंने घटना के बाद सोनारी पुलिस को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद सोनारी पुलिस पहुंची और सभी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया। इस बीच उनकी मां सीमा देवी की मौत इलाज के क्रम में टीएमएच में हो गई। बात होने के बाद ट्रेन का आरक्षित टिकट लिया : 24 जुलाई को मनोज गुप्ता से रात 10.30 बजे तक बात होने के बाद पूनम गुप्ता, चंदन और सीमा देवी ने योजना बनाई कि शायद अब मनोज गुप्ता को पछतावा हो रहा है। तब 25 जुलाई का टिकट साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का लिया और 26 जुलाई टाटानगर स्टेशन पहुंचे। यहां बोलेरो से लेने के लिए खुद मनोज गुप्ता पहुंचे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें