ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार पर भड़का छात्र आजसू, प्रदर्शन

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार पर भड़का छात्र आजसू, प्रदर्शन

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में प्राचार्य द्वारा एक छात्रा से अभ्रद व्यवहार किये जाने के तथाकथित मामले को लेकर छात्र आजसू के नेतृत्व में कई विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन...

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार पर भड़का छात्र आजसू, प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 10 Jan 2019 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में प्राचार्य द्वारा एक छात्रा से अभ्रद व्यवहार किये जाने के तथाकथित मामले को लेकर छात्र आजसू के नेतृत्व में कई विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने बताया कि भूगोल विभाग की एक छात्रा से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए प्राचार्य द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है। प्राचार्य कक्ष से आने के बाद छात्रा अपनी कक्षा में काफी देर तक रोती रही और अपने मित्रों को आपबीती बताई। हेमंत ने कहा कि इसी प्रकार गत आठ जनवरी को प्राचार्य ने भूगोल विभागाध्यक्ष को भी गेटआउट कहकर अपमानित किया था, जिसके कारण बुधवार को वे मेडिकल लीव लेकर कॉलेज नहीं आये। हेमंत ने बताया कि यूनवर्सिटी द्वारा करीब तीन माह पूर्व कई शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, पर वे कॉलेज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों की अनुपस्थिति में विभाग समुचित रूप से संचालित नहीं हो रहे हैं। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। इधर, एक माह में परीक्षा होने वाली है। ऐसे में कोर्स पूरा न होने के कारण विद्यार्थियों में फेल होने का भय है। अगर इन मामलों को लेकर 24 घंटे में कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई व समाधान नहीं किया गया तो छात्र आजसू कुलपति आवास का घेराव करेगी। प्रदर्शन करने वालों में राकेश सिंह, राजेश महतो, रंजन दास, अब्दुल कादिर, संगीता कुमारी, धीरेंद्र कुमार, शुभम कुमार, हिना कुमारी, नीलम कुमारी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें