वंदे भारत ट्रेन पर चढ़ने का सपना हुआ साकार
जमशेदपुर के केरला समाजम गोलमुरी, टैगोर अकादमी, रेलवे हाई स्कूल और कीताडीह मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने वंदे भारत ट्रेन पर चढ़ने का अनुभव साझा किया। छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त...
जमशेदपुर।केरला समाजम गोलमुरी, टैगोर अकादमी, रेलवे हाई स्कूल और कीताडीह मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उन्हें वंदे भारत ट्रेन पर चढ़ना बहुत सुखद लगा। पहले जब वे दूसरे स्टेशन से इस ट्रेन को गुजरते हुए देखते थे, तो उनके मन में जिज्ञासा उठती थी कि कब वे इस ट्रेन पर चढ़ेंगे। आज उनका यह सपना साकार हो गया है।छात्रों में रितिका सिंह, मनप्रीत कौर, दिव्या कुमारी, आयुष श्रीवास्तव, हर्ष रंजन और अन्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा और वे हमेशा इसे याद रखेंगे।यह यात्रा न केवल उनके लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि भारतीय रेलवे के विकास और तेज गति से आगे बढ़ने का प्रतीक भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।