ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरनदियों को प्रदूषण मुक्त करने की बनी रणनीति

नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की बनी रणनीति

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश के आलोक में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में स्पेशल एनवायरमेंट सर्विलांस टास्क फोर्स कमेटी की बैठक गुरुवार को डीसी ऑफिस में संपन्न हुई। बैठक में...

नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की बनी रणनीति
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 27 Dec 2019 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश के आलोक में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में स्पेशल एनवायरमेंट सर्विलांस टास्क फोर्स कमेटी की बैठक गुरुवार को डीसी ऑफिस में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिले में प्रवाहित नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं अवैध उत्खनन को रोकने के लिए विस्तार से चर्चा कर रणनीति बनाई गई। उपायुक्त ने कहा कि नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने इस संबंध में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।

उपायुक्त ने कॉरपोरेट जगत से भी पत्राचार कर अपेक्षित सहयोग करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने नदियों में अवैध बालू खनन रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं। बैठक में एडीसी सौरव कुमार सिन्हा, न्यायिक दंडाधिकारी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें