अहमदाबाद एक्सप्रेस पर भी पथराव
आरपीएफ के तमाम प्रयास के बाद भी ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। शुक्रवार को टाटानगर से खड़गपुर जा रही अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस पर...

आरपीएफ के तमाम प्रयास के बाद भी ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। शुक्रवार को टाटानगर से खड़गपुर जा रही अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने आसनबनी स्टेशन से पहले पत्थर फेंक दिया। पत्थर एस-8 कोच पर लगा, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई।
खड़गपुर मंडल की आरपीएफ ट्रेन एस्कॉर्ट टीम ने यह सूचना वरीय अधिकारियों को दी है। इधर, ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना से आरपीएफ की चौकसी बढ़ गई और लाइन किनारे स्थित गांवों में लोगों से पूछताछ जारी थी, लेकिन आरोपी की शिनाख्त नहीं हुई है। जनवरी के पहले सप्ताह से अबतक टाटानगर से गुजरने वाली नौ ट्रेनों पर पथराव की 10 घटनाएं हुई हैं। इससे पहले 21 जनवरी को दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस पर गम्हरिया व आदित्यपुर स्टेशन के बीच पथराव हुआ था। 18 जनवरी को हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस पर पथराव ईस्ट कोस्ट जोन के बड़गढ़ व बरापाली स्टेशन के बीच हुआ था। चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी कोरापुट एक्सप्रेस पर 16 जनवरी की रात सोनुवा के पास पथराव हुआ था। बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस पर चार बार पथराव हो चुका है।