ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजनशताब्दी एक्सप्रेस पर तीन दिनों से पथराव

जनशताब्दी एक्सप्रेस पर तीन दिनों से पथराव

टाटानगर स्टेशन से गुजरने के बाद हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस पर तीन दिनों से लगातार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पथराव कर रहे हैं। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। लेकिन जनशताब्दी ट्रेन के नए...

जनशताब्दी एक्सप्रेस पर तीन दिनों से पथराव
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 15 Mar 2020 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन से गुजरने के बाद हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस पर तीन दिनों से लगातार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पथराव कर रहे हैं। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। लेकिन जनशताब्दी ट्रेन के नए एलएचबी कोच की कई खिड़कियों का शीशा टूट गया है। चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य विभाग के अनुसार, 10, 13 और 14 मार्च को नोवामुंडी एवं डांगुवापोसी स्टेशन के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव हुआ। इससे आरपीएफ व वाणिज्य अधिकारियों ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। कोच क्षतिग्रस्त होने की सूचना चक्रधरपुर मंडल से दक्षिण-पूर्व जोन मुख्यालय में भेजी गई है। आरपीएफ को दोषियों की शिनाख्त कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश मिला है। हालांकि पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले भी पथराव की घटनाएं हुई हैं, जिससे यात्रियों और सहायक लोको पायलट जख्मी हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें