ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा से साढ़े चार घंटे लेट खुली स्टील एक्सप्रेस, परेशान हुए सैकड़ों यात्री

टाटा से साढ़े चार घंटे लेट खुली स्टील एक्सप्रेस, परेशान हुए सैकड़ों यात्री

जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन से सोमवार को हावड़ा की स्टील एक्सप्रेस निश्चित समय से करीब साढ़े चार घंटे लेट से रवाना हुई...

टाटा से साढ़े चार घंटे लेट खुली स्टील एक्सप्रेस, परेशान हुए सैकड़ों यात्री
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 04 Jul 2022 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन से सोमवार को हावड़ा की स्टील एक्सप्रेस निश्चित समय से करीब साढ़े चार घंटे लेट से रवाना हुई। इससे हावड़ा व खड़गपुर समेत पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला, चाकुलिया, धालभूमगढ़ व अन्य स्टेशनों पर जाने वाले सैकड़ों यात्री परेशान हुए। जबकि ट्रेन नहीं खुलने तक प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन मास्टर व टिकट निरीक्षक कार्यालय समेत पूछताछ केंद्र में हंगामे की स्थिति कायम थी। क्योंकि ट्रेन को सुबह 6.10 बजे के बजाए दिन में बदले समय पर 10.45 बजे रवाना किया गया। दरअसल रविवार शाम हावड़ा खड़गपुर के बीच संकरेल स्टेशन के पास एक पार्सल ट्रेन के पहिए पटरी से उतर गए थे। इससे ट्रेनों का परिचालन करीब पांच घंटे तक प्रभावित रहा। लाइन जाम होने के कारण बीते रात हावड़ा से स्टील एक्सप्रेस करीब 1.30 बजे टाटानगर पहुंची। इससे पूर्व हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस भी टाटानगर में लेट से आई थी। जबकि हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ही करीब साढ़े पांच घंटे लेट भोर में 3.13 बजे के बजाए सुबह में 8.40 बजे टाटानगर पहुंची है। इधर स्टील एक्सप्रेस लेट होने पर टाटानगर के दर्जनों यात्री मुंबई हावड़ा गीतांजलि व अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस से विभिन्न स्टेशनों पर गए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें