ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशिक्षक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को एसएसपी से लगाई गुहार

शिक्षक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को एसएसपी से लगाई गुहार

बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर-आठ निवासी गोपाल दास चतुर्वेदी मारपीट की घटना में दोषियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत...

शिक्षक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को एसएसपी से लगाई गुहार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 07 Jan 2020 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर-आठ निवासी गोपाल दास चतुर्वेदी मारपीट की घटना में दोषियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत की। निजी शिक्षक के तौर पर काम करने वाले गोपाल दास चतुर्वेदी के साथ 31 दिसंबर की सुबह मारपीट की घटना हुई थी। घर से निकालकर आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया था। गोपाल दास ने पड़ोसी गुरुपद गोराई, उसकी पत्नी, छोटू गोराई उर्फ कृष्णा गोराई और उसकी पत्नी समेत अन्य के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। एसएसपी कार्यालय पहुंचे गोपाल दास ने बताया कि मारपीट के बाद सभी ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस दौरान घर से 20 हजार रुपये नगद, दो सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए थे। मारपीट की इस घटना में उनकी पसली टूट गई है। बकौल गोपाल दास, जब वे बिरसानगर थाना पहुंचे तो उनकी शिकायत नहीं सुनी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बजाय उन्हें एक कमरे में सुबह से शाम तक बंद रखा। काफी देर बाद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें