Srinath University Hosts Awareness Program on Sexual Harassment and Legal Rights श्रीनाथ विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न कानूनी अधिकारों पर एक्सपर्ट टॉक, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSrinath University Hosts Awareness Program on Sexual Harassment and Legal Rights

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न कानूनी अधिकारों पर एक्सपर्ट टॉक

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ ने 'यौन उत्पीड़न की समझ और कानूनी अधिकार' पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में छात्रों को लैंगिक संवेदनशीलता और कानूनी प्रावधानों की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 24 Sep 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न कानूनी अधिकारों पर एक्सपर्ट टॉक

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को “यौन उत्पीड़न की समझ और कानूनी अधिकार” विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को लैंगिक संवेदनशीलता और उपलब्ध कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना था।इस अवसर पर अधिवक्ता एवं डीबीए जमशेदपुर के पूर्व महासचिव अनिल कुमार तिवारी मुख्य विशेषज्ञ और अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. इस एन सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. मौसुमी महतो, आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सहायक प्रोफेसर कमलेश्वरी वर्मा भी मौजूद थीं।अपने संबोधन में तिवारी ने यौन उत्पीड़न के विभिन्न प्रकारों को स्पष्ट किया और छात्रों को उपलब्ध कानूनी उपायों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता ही सुरक्षित और सम्मानजनक शैक्षणिक वातावरण बनाने की पहली शर्त है।सत्र के दौरान छात्रों ने बड़ी रुचि दिखाई और कई व्यवहारिक प्रश्न पूछे। छात्रों ने यह जानना चाहा कि कानून की दृष्टि से छेड़छाड़, मज़ाक और उत्पीड़न में क्या अंतर है। कुछ विद्यार्थियों ने यह भी सवाल किया कि यदि कोई मित्र उत्पीड़न का शिकार हो रहा है तो बिना खुद को जोखिम में डाले उसकी मदद किस प्रकार की जा सकती है। इस दौरान कई छात्रों ने यह समझने की कोशिश की कि कब कोई मजाक या संदेश सीमा लांघकर उत्पीड़न की श्रेणी में आ जाता है। विशेषज्ञ अतिथि ने इन कि सभी प्रश्नों का सरल और व्यावहारिक उदाहरणों के साथ उत्तर दिया, जिससे सत्र और भी सार्थक हो गया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह दोहराया कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय सुरक्षित, समावेशी और कानूनी रूप से जागरूक शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।