टाटा-गोरखपुर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
टाटानगर-गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। गोरखपुर से ट्रेन 17 और 19 अक्तूबर को रवाना होगी, जबकि टाटानगर से 18 और 20 अक्तूबर को खुलेगी। यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे...
टाटानगर-गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। गोरखपुर से ट्रेन 17 और 19 अक्तूबर को रवाना होगी, जबकि टाटानगर से 18 व 20 अक्तूबर को खुलेगी। अप-डाउन में ट्रेन को टाटानगर और गोरखपुर के बीच पुरुलिया, जय-चंडीपहाड, आसनसोल, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान व देवरिया स्टेशन में ठहराव दिया गया है। दरअसल, यात्रियों की भीड़ और वेटिंग के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन चला रहा है, ताकि यात्रियों को सीट मिल सके। इससे पूर्व टाटानगर स्टेशन होकर मुंबई-संतरागाछी 29 अक्तूबर से 7 नवंबर, संतरागाछ़ी-अजमेर 30 सितंबर से 21 नवंबर, गोंदिया-पटना 3 एवं 5 नवंबर, संतरागाछी-वास्कोडिगामा 16 नवंबर और संतरागाछी-डोंगरगढ़ 4 और 10 अक्तूबर तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश हुआ है। वहीं, रेलवे जोन अक्तूबर से मुंबई, दिल्ली समेत अन्य मार्ग की आधा दर्जन ट्रेनों में स्लीपर एवं जनरल कोच बढ़ाने वाला है। इससे सामान्य यात्रियों को भी सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।