ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरस्टेशन के जेनरेटर रूम में भड़की चिंगारी

स्टेशन के जेनरेटर रूम में भड़की चिंगारी

टाटानगर स्टेशन पर गार्ड लॉबी के पास जेनरेटर रूम से मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे चिंगारी भड़कने से रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया, लेकिन प्लेटफॉर्म स्थित...

स्टेशन के जेनरेटर रूम में भड़की चिंगारी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 26 Jun 2019 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन पर गार्ड लॉबी के पास जेनरेटर रूम से मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे चिंगारी भड़कने से रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया, लेकिन प्लेटफॉर्म स्थित कार्यालयों, रेस्टोरेंट एवं स्टॉलों की बिजली व्यवस्था आधे घंटे ठप रही।

इससे यात्रियों एवं रेलकर्मियों को दिक्कत हुई। कार्यालयों में अंधेरा छाने के साथ सिस्टम ठप हो गया था। पूछताछ केंद्र से ट्रेनों के आवागमन की उद्घोषणा बंद थी। काउंटर से यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिला। वहीं, डोरमेट्री-रिटायरिंग रूम की बुकिंग प्रभावित हुई है। स्टेशन के निदेशक एचके बलमुचू के अनुसार, शार्ट सर्किट के कारण जेनरेटर रूम से बिजली ठप हुई थी, लेकिन किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

20 दिनों में दूसरी बार घटना: स्टेशन पर 20 दिनों में दूसरी बार शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी भड़की है। परिचालन कार्यालय के पास स्वीच रूम में आग लगने से पूरे सिस्टम को बदलना पड़ा। इससे स्टेशन की बिजली व्यवस्था दो दिनों तक प्रभावित थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें