ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर12 नवंबर से चलेगी साउथ बिहार एक्सप्रेस

12 नवंबर से चलेगी साउथ बिहार एक्सप्रेस

दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 12 नवंबर से पूजा स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी। बिहार जाने वाले यात्रियों को दो दिसंबर तक आवागमन की सुविधा मिली है। रेलवे के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से...

12 नवंबर से चलेगी साउथ बिहार एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 06 Nov 2020 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 12 नवंबर से पूजा स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी। बिहार जाने वाले यात्रियों को दो दिसंबर तक आवागमन की सुविधा मिली है। रेलवे के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से टाटानगर होकर अपने पुराने शिड्यूल 18.55 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी और 40 मिनट के ठहराव के बाद 19.35 बजे पटना राजेन्द्रनगर के लिए खुलेगी। जबकि राजेन्द्रनगर से दुर्ग के लिए साउथ बिहार पूजा स्टेशन ट्रेन 10 नवंबर को खुलेगी। 23 कोच की ट्रेन में दो एसएलआर, सात सिटिंग, नौ स्लीपर, तीन थर्ड एसी एवं एक सेकेंड एसी कोच है। साउथ बिहार के अलावा रांची, बरकाकाना और धनबाद से भी पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन दिवाली और छठ के मद्देनजर शुरू हो रही है। साउथ बिहार के लिए टिकट बुकिंग शनिवार से शुरू होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें