क्षतिग्रस्त विमान के इंजन और ईंधन टैंक की होगी जांच
सोनारी एयरपोर्ट से लापता अल्केमिस्ट एविएशन के ट्रेनी विमान का मलबा सोमवार को चांडिल डैम से मिला। मंगलवार को इसकी जांच होगी। विमान में ट्रेनी और ट्रेनर पायलट थे। एनडीआरएफ और नौसेना की टीम ने खोजबीन की...
सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को लापता अल्केमिस्ट एविएशन के ट्रेनी विमान के इंजन और ईंधन ट्रैंक की मंगलवार को जांच होगी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया था। सात दिन बाद सोमवार को इसका मलबा चांडिल डैम से निकाला गया। क्षतिग्रस्त विमान को ट्रक से सोनारी एयरपोर्ट लाकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो इसकी जांच करेगा। बताया जाता है कि जांच टीम की इंजन की स्थिति, ईधन टैंक समेत अन्य पुर्जे पर विशेष नजर रहेगी। इसके बाद नीमडीह थाना के पदाधिकारी भी विमान की जांच करेंगे। मंगलवार को हादसे के शिकार हुए इस विमान में ट्रेनी और ट्रेनर पायलट सवार थे। बुधवार को रांची से आई एनडीआरएफ की टीम ने चांडिल डैम में तलाशु शुरू की थी। इसके एक दिन बाद नौसेना की टीम ने भी ऑपरेशन शुरू किया था। गुरुवार को ही ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता के बाद ट्रेनर शत्रु आनंद का शव बरामद हुआ था।
दोनों पायलटों के इंश्योरेस की कार्रवाई शुरू
विमान हादसे में मृत ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता और ट्रेनर शत्रु आनंद का अल्केमिस्ट एविएशन के माध्यम से दो-दो करोड़ का बीमा कराने की सूचना है। अल्केमिस्ट एविएशन के मृणाल कांति पाल ने बताया कि दोनों का बीमा कराया गया था जिसके क्लेम की कार्रवाई एविएशन ने शुरू कर दी है, ताकि आश्रितो को आर्थिक सहयोग जल्द से जल्द मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।