ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपुरुलिया में एनटीटीएफ वार्डेन के बेटे की डूबने से मौत

पुरुलिया में एनटीटीएफ वार्डेन के बेटे की डूबने से मौत

जमशेदपुर के बारीडीह निवासी 26 वर्षीय प्रतीक कुमार की बुधवार को पुरुलिया के अयोध्या हिल में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। वह अपने पांच दोस्तों के साथ अपनी कार से घूमने पुरुलिया गया था। शव को...

पुरुलिया में एनटीटीएफ वार्डेन के बेटे की डूबने से मौत
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 05 Jul 2019 02:07 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर के बारीडीह निवासी 26 वर्षीय प्रतीक कुमार की बुधवार को पुरुलिया के अयोध्या हिल में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। वह अपने पांच दोस्तों के साथ अपनी कार से घूमने पुरुलिया गया था। शव को सिविल डिफेंस की टीम ने घंटों बाद खोज निकाला। प्रतीक एनटीटीएफ के वार्डेन तारकेश्वर मल का बेटा था। उनका परिवार बारीडीह डिस्पेंसरी के ब्वॉयज हॉस्टल में रहता है। घटना के बारे में पुरुलिया के बागमुंडी थाना प्रभारी रजत चौधरी ने बताया कि प्रतीक बुधवार दोपहर साथियों के साथ अयोध्या हिल पहुंचा था। तीन लड़के नहा रहे थे, जबकि तीन बाहर थे। इस बीच पैर फिसलने से प्रतीक नदी की धार में चला गया और फिर बाहर नहीं निकल सका। दोस्तों ने थाने पर जाकर दी खबर : घटना के बाकी दोस्तों ने थाने पर जाकर सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी रजत चौधरी खुद मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस की टीम को लगवाकर नदी में शव खोजवाया। शव को शाम को बरामद कर लिया गया। पिता पहुंचे बागमुंडा : जानकारी पाकर प्रतीक के पिता रात को बागमुंडी थाना पहुंचे व बेटे की पहचान की। प्रतीक के पिता का कहना है कि बेटे ने उत्तराखंड से एमबीए की पढ़ाई की थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को लाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें