ओडिशा में तीसरी बार बही लाइन के नीचे से मिट्टी
ओडिशा के मानाबर व जरती स्टेशन के बीच एक महीने में तीसरी बार रेललाइन के नीचे की मिट्टी बह गई। इससे टाटानगर होकर जगदलपुर जाने वाली ट्रेन की परिचालन...
ओडिशा के मानाबर व जरती स्टेशन के बीच एक महीने में तीसरी बार रेललाइन के नीचे की मिट्टी बह गई। इससे टाटानगर होकर जगदलपुर जाने वाली ट्रेन की परिचालन दूरी में कटौती करने का आदेश हुआ है। वहीं, दूसरे मार्ग की भी एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।
दक्षिण पूर्व जोन के अनुसार, हावड़ा-जगदलपुर कोरापुट एक्सप्रेस 30 अक्तूबर से 6 नवंबर तक टिटलागढ़ स्टेशन से अप-डाउन करेगी, जबकि किरणदुल विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी 30 अक्तूबर से 6 नवंबर तक कोरापुट स्टेशन से अप-डाउन करेगी। कोरापुट एक्सप्रेस के जगदलपुर नहीं जाने से टाटानगर, चक्रधरपुर एवं राउरकेला समेत विभिन्न स्टेशन के यात्रियों को आगामन में परेशानी होगी। मालूम हो कि 3 और 16 अक्तूबर को भी मानाबर व जरती स्टेशन के आसपास लैंड स्लाइड के कारण ट्रेनों का परिचालन मार्ग में बदलाव किया गया था। लाइन के नीचे की मिट्टी बहने से ओडिशा से मध्यप्रदेश एवं आंध्रप्रदेश के विभिन्न मार्गों के यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।