ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजुस्को के स्मार्ट सिटी प्लान को झटका, टीम को खदेड़ा

जुस्को के स्मार्ट सिटी प्लान को झटका, टीम को खदेड़ा

शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही जुस्को को शनिवार को बड़ा झटका लगा है। रजक समाज ने सर्किट हाउस एरिया स्थित कंपनी के सीवरेज पंपिंग स्टेशन और ट्रांसफर स्टेशन के एक्सटेंशन...

जुस्को के स्मार्ट सिटी प्लान को झटका, टीम को खदेड़ा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 16 Jun 2019 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही जुस्को को शनिवार को बड़ा झटका लगा है। रजक समाज ने सर्किट हाउस एरिया स्थित कंपनी के सीवरेज पंपिंग स्टेशन और ट्रांसफर स्टेशन के एक्सटेंशन के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला प्रशासन और जुस्को की टीम को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया। वर्षों से इस जमीन पर बने धोबी घाट को हटाने का रजक समाज ने जोरदार विरोध किया। शनिवार को इस जमीन से अतिक्रमण हटाने गई जुस्को और जिला प्रशासन की टीम को रजक समाज के विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि सोनारी तथा आसपास के क्षेत्रों की आबादी बढ़ने से हर दिन निकलने वाला कचरा 53 टन की जगह 71 टन पहुंच गया है। वहीं 1.5 लाख की आबादी के लिए बना सीवरेज पंपिंग स्टेशन ठीक से काम नहीं कर रहा है। इससे कचरा के निष्पादन में परेशानी हो रही है। इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी ने दोनों प्लांट के विस्तारीकरण के लिए स्टेशन के पास स्थित कंपनी जमीन पर यह प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया है। इस प्रोजेक्ट को जिला प्रशासन से मंजूरी के मिलने के बाद जुस्को की टीम पुलिस के साथ शनिवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे धोबी घाट के जमीन पर कब्जा करने गई। वहां रजक समाज के लोगों ने जमीन खाली करने की कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस और विरोध को देखते हुए टीम को लौटना पड़ा। मालूम हो कि कंपनी कमांड एरिया में हर दिन लगभग 260 टन कचरा निकलता है। इसे कंपनी द्वारा डोर टू डोर उठाव कर निष्पादित किया जाता है। एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में समाज के लोगों द्वारा बाधा पहुंचाने तथा मंत्री सरयू राय के हस्तक्षेप के बाद जुस्को प्रबंधन अभी बैकफुट पर आ गया है। लेकिन, इस प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए प्रबंधन की ओर से आगे की कार्रवाई क्या होती है, यह सोमवार को स्पष्ट हो पाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें