ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरचेक बाउंस मामले में छह माह की सजा

चेक बाउंस मामले में छह माह की सजा

चेक बाउंस करने के मामले में न्यायिक दंडाधिरी दर्शना की अदालत ने बुधवार को सोनारी वेस्ट ले आउट के रहने वाले रविंद्र सिंह सैनी को छह माह की सजा और 13.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। घटना के संबंध...

चेक बाउंस मामले में छह माह की सजा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 22 Mar 2018 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

चेक बाउंस करने के मामले में न्यायिक दंडाधिरी दर्शना की अदालत ने बुधवार को सोनारी वेस्ट ले आउट के रहने वाले रविंद्र सिंह सैनी को छह माह की सजा और 13.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

घटना के संबंध में साकची बाराद्वारी के रहने वाले जयेश कुमार थैंकी ने साकची थाने में मामला दर्ज कराया था। आरोपी से जयेश का 25 लाख रुपये में एक मकान का सौदा हुआ था। कुछ माह के बाद आरोपी ने कहा कि उन्हें मकान नहीं बेचना है। इसके बाद 10 लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस कर गया। उसके बाद मामला थाने तक पहुंचा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें