ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरछह माह की गर्भवती को खाट पर दो किमी तक लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे,क्योंकि....

छह माह की गर्भवती को खाट पर दो किमी तक लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे,क्योंकि....

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सुदूरवर्ती इलाका लेफ्रीपाड़ा ब्लॉक के हाथीगुटू गांव के ग्रामीण गुरुवार को करीब दो किलोमीटर खटिया पर ढोकर छह माह की गर्भवती महिला को लेकर एंबुलेंस तक लेकर पहुंचे, इसके बाद...

छह माह की गर्भवती को खाट पर दो किमी तक लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे,क्योंकि....
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 09 Jan 2020 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सुदूरवर्ती इलाका लेफ्रीपाड़ा ब्लॉक के हाथीगुटू गांव के ग्रामीण गुरुवार को करीब दो किलोमीटर खटिया पर ढोकर छह माह की गर्भवती महिला को लेकर एंबुलेंस तक लेकर पहुंचे, इसके बाद उसे इलाज के लिए लेफ्रीपाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सुंदरगढ़ के सुदूरवर्ती हाथीगुटू गांव की अमृता आइंद गुरुवार को खाना बना रही थी, इसी दौरान वह जल गई। अमृता आइंद छह माह की गर्भवती है। गांव से सड़क तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण परिजन करीब दो किलोमीटर तक खाट में लेकर पगडंडी व नाला पारकर सड़क तक पहुंचे, जहां पहले से आकर खड़ी एंबुलेंस से लेकर लेफ्रीपाड़ा अस्पताल पहुंचे। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। आज भी सुदूरवर्ती इलाकों में ऐसी कई इलाके हैं, जहां गांव जाने के लिए सड़क नहीं हैं और लोग जंगल के रास्ते गांव जाते हैं और कोई बीमार पड़ता है तो उसे आज भी खाट पर ढोकर उन्हें इलाज कराने के लिए लेकर आना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें