Sikh Leader Condemns Modi Government s Visa Denial for Sikh Pilgrims to Pakistan क्रिकेट मैच खेलेंगे परंतु सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान नहीं जाने देंगे : कुलबिंदर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSikh Leader Condemns Modi Government s Visa Denial for Sikh Pilgrims to Pakistan

क्रिकेट मैच खेलेंगे परंतु सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान नहीं जाने देंगे : कुलबिंदर

जमशेदपुर में क़ौमी सिख मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने मोदी सरकार के पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार को सिख विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि जब भारत की क्रिकेट टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 15 Sep 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट मैच खेलेंगे परंतु सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान नहीं जाने देंगे : कुलबिंदर

जमशेदपुर। क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के इस फैसले को सिख विरोधी बताया है कि जिसमें पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार कर दिया गया है। अधिवक्ता ने प्रश्न उठाया है कि भारत की क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ दुबई में मैच खेल सकती है तो सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में जाकर गुरु पर्व क्यों नहीं मना सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस देश में राष्ट्र भक्ति की छद्म भावना को परोस रही है। वास्तव में भाजपा एवं केंद्र सरकार जान बूझकर सिखों को आहत एवं अपमानित करने का लगातार फैसला ले रही है।

पंजाब में लोगों ने वोट नहीं दिया और उसका बदला बीजेपी का नेतृत्व एवं मातृत्व संगठन सिखों से ले रहा है। पुलवामा, पहलगाम, पठानकोट और न जाने रोज कश्मीर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत को दर्द दे रही है। बड़ी-बड़ी बातें करने क्रिकेट मैच खेलने की इजाजत क्यों दी गई। जब मैच खेलने की इजाजत दी जा सकती है तो परंपरा का निर्वाह करते हुए पाकिस्तान जाने का वीजा सिख श्रद्धालुओं के प्रतिनिधि मंडल को क्यों नहीं दिया जा सकता है। 5 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती है, जिन्होंने पूरी दुनिया में मानवता का संदेश दिया। एक ईश्वर की संतान का संदेश दिया। उस महान गुरु के सिद्धांत की अनदेखी करने की कोशिश हुई है। कुलविन्दर सिंह ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रवनीत सिंह बिट्टू एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा को भी आड़े हाथ लिया है कि वे निजी फायदे के लिए कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।