टेल्को में महिला को भाइयों ने पीटा, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
टेल्को कॉलोनी की निवासी श्वेता शर्मा ने अपने भाइयों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया। घटना 25 मई की है, जब परिवारिक विवाद के दौरान...

टेल्को कॉलोनी निवासी श्वेता शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके सगे भाइयों ने उनके साथ मारपीट की, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता ने गुरुवार को इस संबंध में उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई। श्वेता शर्मा के अनुसार, घटना 25 मई की है, जब वह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा स्थित पिता के घर गई थीं। उस दौरान उनके पिता और चाचा के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। श्वेता ने बताया कि वह अपने पिता की ओर से चाचा को समझाने का प्रयास कर रही थीं, तभी उनके भाइयों ओमप्रकाश शर्मा और वेदप्रकाश शर्मा ने हाथापाई शुरू कर दी और पीट दिया।
पीड़िता का कहना है कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने गोविंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अबतक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर उन्होंने अब प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। श्वेता ने कहा कि यदि महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाओं में भी पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी तो आम जनता की सुरक्षा और भरोसा दोनों ही खतरे में पड़ जाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय दिलाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।