दूसरे को नवजात देने वाली एमजीएम की नर्स को शोकॉज
एमजीएम अस्पताल के नीकू वार्ड से बच्ची के गायब होने के मामले में दोषी नर्स को शोकॉज हुआ है। यह शोकॉज विभागाध्यक्ष ने किया...
एमजीएम अस्पताल के नीकू वार्ड से बच्ची के गायब होने के मामले में दोषी नर्स को शोकॉज हुआ है। यह शोकॉज विभागाध्यक्ष ने किया है। शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के नीकू वार्ड में टोकन नंबर 82 की नवजात बच्ची को एक्स-रे के लिए एक नर्स ने दूसरे मरीज के परिजन को दे दिया। यह गड़बड़ी भी इसलिए हुई, क्योंकि नर्स ने बच्ची के टोकन नंबर का मिलान अभिभावक के टोकन नंबर से नहीं किया। यदि बच्ची का टोकन नंबर दूसरे के अभिभावक से मांगती तो उसके पास यह टोकन नंबर नहीं होता और बच्ची दूसरे के पास नहीं जाती। मामले में दोषी नर्स ने अपनी गलती अधीक्षक के सामने मान ली है और कहा कि फिर से ऐसी गलती नहीं होगी। अधीक्षक डॉ. अजय राज ने बताया कि नर्स को गलती के लिए शोकॉज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।