Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरShow cause notice to MGM nurse who gave newborn to someone else

दूसरे को नवजात देने वाली एमजीएम की नर्स को शोकॉज

एमजीएम अस्पताल के नीकू वार्ड से बच्ची के गायब होने के मामले में दोषी नर्स को शोकॉज हुआ है। यह शोकॉज विभागाध्यक्ष ने किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 Aug 2024 12:15 PM
share Share

एमजीएम अस्पताल के नीकू वार्ड से बच्ची के गायब होने के मामले में दोषी नर्स को शोकॉज हुआ है। यह शोकॉज विभागाध्यक्ष ने किया है। शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के नीकू वार्ड में टोकन नंबर 82 की नवजात बच्ची को एक्स-रे के लिए एक नर्स ने दूसरे मरीज के परिजन को दे दिया। यह गड़बड़ी भी इसलिए हुई, क्योंकि नर्स ने बच्ची के टोकन नंबर का मिलान अभिभावक के टोकन नंबर से नहीं किया। यदि बच्ची का टोकन नंबर दूसरे के अभिभावक से मांगती तो उसके पास यह टोकन नंबर नहीं होता और बच्ची दूसरे के पास नहीं जाती। मामले में दोषी नर्स ने अपनी गलती अधीक्षक के सामने मान ली है और कहा कि फिर से ऐसी गलती नहीं होगी। अधीक्षक डॉ. अजय राज ने बताया कि नर्स को गलती के लिए शोकॉज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें