ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरस्टेशन पर फिर से शॉर्ट सर्किट, सिस्टम हुआ ठप

स्टेशन पर फिर से शॉर्ट सर्किट, सिस्टम हुआ ठप

टाटानगर स्टेशन पर गुरुवार को शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रेन परिचालन व इंक्वायरी सिस्टम एक घंटे तक ठप रहा। वहीं रेलवे का करेंट टिकट काउंटर व आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रिटायरिंग रूम एवं डोरमेट्री बुकिंग...

स्टेशन पर फिर से शॉर्ट सर्किट, सिस्टम हुआ ठप
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 23 Aug 2019 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन पर गुरुवार को शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रेन परिचालन व इंक्वायरी सिस्टम एक घंटे तक ठप रहा। वहीं रेलवे का करेंट टिकट काउंटर व आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रिटायरिंग रूम एवं डोरमेट्री बुकिंग केंद्र भी बंद हो गया था। इससे स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मी परेशान हुए। दूसरी ओर, ट्रेनों के आवागमन की सूचना न मिलने से यात्री हंगामा कर रहे थे। क्योंकि, नेशनल ट्रेन सर्विस, कोच व ट्रेन डिसप्ले बोर्ड के साथ ऑटोमेटिक व मैनुअल उद्घोषणा नहीं हो रही थी। सूचना के अनुसार स्टेशन के वाणिज्य उपाधीक्षक कक्ष स्थित स्वीच बोर्ड से शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी भड़की थी। इसके स्टेशन का हर सिस्टम ठप होने के साथ सामान्य व एसी वेटिंग हॉल समेत रेस्टोरेंट और स्टॉल भी अंधेरे में डूबे थे। बाद में स्टेशन निदेशक के आदेश पर विभागीय कर्मचारियों ने विद्युत व्यवस्था बहाल कराई। 2019 में पांचवीं बार शॉर्ट सर्किट के कारण सिस्टम ठप हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें