ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशिबू के पिता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस

शिबू के पिता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस

टेल्को घड़ी पार्क आउट हाउस में 11 साल के शिबू की हत्या के मामले में तीन दिनों के बाद टेल्को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला एएसआई निवास चौधरी के बयान पर उसके पिता समीर भीमाली के खिलाफ दर्ज...

शिबू के पिता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 10 Jul 2019 02:22 AM
ऐप पर पढ़ें

टेल्को घड़ी पार्क आउट हाउस में 11 साल के शिबू की हत्या के मामले में तीन दिनों के बाद टेल्को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला एएसआई निवास चौधरी के बयान पर उसके पिता समीर भीमाली के खिलाफ दर्ज किया है।पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना छह जुलाई की रात को घटी थी, लेकिन तीन दिनों बाद भी जब मायका पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गई तो टेल्को पुलिस ने इस तरह का कदम उठाया। अबतक चुप्पी साधे हुए हैं परिवार के लोग : घटना के तीन दिनों के बाद भी मायका पक्ष के लोग और मासूम की मां जनता भीमाली ने चुप्पी साध रखी है। यह पुलिस के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। तीन दिनों तक टेल्को पुलिस ने जनता के साथ पूछताछ भी नहीं की है, लेकिन उससे पुलिस अब पूछताछ की तैयारी कर रही है। पुलिस जानना चाह रही है कि आखिर घटना के दिन हुआ क्या था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें