ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपटना साहिब बोर्ड सदस्य चुनाव में शैलेंद्र-इंद्रजीत आमने सामने

पटना साहिब बोर्ड सदस्य चुनाव में शैलेंद्र-इंद्रजीत आमने सामने

तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब के बोर्ड सदस्य चुनाव में सीजीपीसी के दो पूर्व प्रधान आमने-सामने हैं। शैलेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह के बीच टक्कर है। 13 जुलाई को पटना में 112 मतदाता इनके भाग्य का फ‌ैसला...

तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब के बोर्ड सदस्य चुनाव में सीजीपीसी के दो पूर्व प्रधान आमने-सामने हैं। शैलेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह के बीच टक्कर है। 13 जुलाई को पटना में 112 मतदाता इनके भाग्य का फ‌ैसला...
1/ 2तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब के बोर्ड सदस्य चुनाव में सीजीपीसी के दो पूर्व प्रधान आमने-सामने हैं। शैलेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह के बीच टक्कर है। 13 जुलाई को पटना में 112 मतदाता इनके भाग्य का फ‌ैसला...
तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब के बोर्ड सदस्य चुनाव में सीजीपीसी के दो पूर्व प्रधान आमने-सामने हैं। शैलेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह के बीच टक्कर है। 13 जुलाई को पटना में 112 मतदाता इनके भाग्य का फ‌ैसला...
2/ 2तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब के बोर्ड सदस्य चुनाव में सीजीपीसी के दो पूर्व प्रधान आमने-सामने हैं। शैलेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह के बीच टक्कर है। 13 जुलाई को पटना में 112 मतदाता इनके भाग्य का फ‌ैसला...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 29 Jun 2018 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब के बोर्ड सदस्य चुनाव में सीजीपीसी के दो पूर्व प्रधान आमने-सामने हैं। शैलेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह के बीच टक्कर है। 13 जुलाई को पटना में 112 मतदाता इनके भाग्य का फ‌ैसला करेंगे।झारखंड से एक पद के लिए 112 मतदाताओं में जमशेदपुर के 40 वोटर हैं। शहर के 34 गुरुद्वारा समेत बहरागोड़ा, घाटशिला, चक्रधरपुर, सिनी, किरीबुरू और गुरुद्वारा रामगढ़िया के प्रधान मतदान करेंगे। दूसरी बार पटना साहिब बोर्ड सदस्य का चुनाव लड़ रहे शैलेंद्र सिंह ने पूर्व में धनबाद के सेवा सिंह को 53-23 मतों से हराया था। सीजीपीसी प्रधान पद से बाहर हुए इंद्रजीत सिंह के लिए चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें