ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजर्जर विद्यालय भवन बच्चों के लिए खतरा : बीईईओ

जर्जर विद्यालय भवन बच्चों के लिए खतरा : बीईईओ

कराईकेला संकुल संसाधन केंद्र में बुधवार को बंदगांव घाटी नीचे के शिक्षकों की गुरु गोष्ठी बीईईओ शिव शंकर प्रसाद अकेला की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने शिक्षकों को कहा कि जो भी विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन...

जर्जर विद्यालय भवन बच्चों के लिए खतरा : बीईईओ
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 12 Sep 2019 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कराईकेला संकुल संसाधन केंद्र में बुधवार को बंदगांव घाटी नीचे के शिक्षकों की गुरु गोष्ठी बीईईओ शिव शंकर प्रसाद अकेला की अध्यक्षता में हुई।

उन्होंने शिक्षकों को कहा कि जो भी विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन हैं, उसे तुरंत तोड़वा दिया जाए, ताकि कोई हादसा नहीं हो। साथ ही उन्होंने बेहतर पठन-पाठन के लिए शिक्षक और अभिभावकों की बैठक आयोजन करने, बच्चों की उपस्थिति स्कूल में शत-प्रतिशत करने, पोषण सप्ताह, जल संसाधन आदि की जानकारी दी।

सभी शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई और एमडीएम की मासिक रिपोर्ट एवं असैनिक निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। 14 सितंबर को चक्रधरपुर में होने वाले वर्कशॉप की जानकारी दी गई। इस मौके पर बीपीओ निर्मल हेम्ब्रम, सीआरपी संजीव कुमार मंडल, लोकनाथ सारंगी, करम सिंह, रितेश रंजन कर्ण, सत्यनारायण प्रधान समेत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सचिव उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें