ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआरवीएस के सात छात्रों का मॉरलिंग ग्लोबल में चयन

आरवीएस के सात छात्रों का मॉरलिंग ग्लोबल में चयन

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सात छात्रों का चयन दिल्ली की कंपनी मॉरलिंग ग्लोबल में हुआ है। कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के प्रभारी डॉ. विक्रम शर्मा ने बताया कि कॉलेज के...

आरवीएस के सात छात्रों का मॉरलिंग ग्लोबल में चयन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 15 Jun 2020 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सात छात्रों का चयन दिल्ली की कंपनी मॉरलिंग ग्लोबल में हुआ है। कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के प्रभारी डॉ. विक्रम शर्मा ने बताया कि कॉलेज के छात्रों ने मॉरलिंग ग्लोबल में चयन के लिए आवेदन किया था। लॉकडाउन के कारण कंपनी का कॉलेज परिसर में आकर चयन प्रकिया करना संभव नहीं हो पाया। जिस कारण कंपनी द्वारा ऑनलाइन चयन प्रक्रिया की गई। सर्वप्रथम छात्रों का टेक्निकल राउंड चलाया गया, जिसमें 21 छात्रों ने सफलता हासिल की। इसके बाद फाइनल एचआर राउंड चलाया गया, जिसमें सलोनी प्रिया, स्नेहा, साबिया नाज, शुभम कुमार, स्नेहा सिन्हा, दीपिका रानी एवं रोहित कुमार सिंह का चयन हुआ। सभी को ऑफर लेटर भी दिया गया। कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने इनकी सफलता पर खुशी जताई। कॉलेज के निदेशक प्रो. आर्यन गुप्ता ने कहा कि इन अभ्यर्थियों के चयन में उनकी प्रतिभा एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग का सक्रिय योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें