पेंशन तीन हजार करने के लिए 13 को प्रदर्शन करेंगे वरिष्ठ नागरिक
सिंहभूम केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति का काला बिल्ला लगाकर जुलूस, तीन हजार रुपए तक बढ़ाने की मांग। जुलूस गांधी घाट से डीसी ऑफिस तक, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को संबोधित करेगा।
जमशेदपुर। सिंहभूम केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपए करने की मांग को लेकर 13 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर जुलूस निकालेगी। यह जुलूस गांधी घाट साकची से चलकर डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन के साथ संपन्न होगा। वहां उपायुक्त को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पूजन सिंह ने कोरोना के बाद वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में मिलने वाली छूट समाप्त किये जाने पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उनका आरोप है कि वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे भाड़ा में छूट आज तक चालू नहीं किया। बार-बार आग्रह करने पर रेल मंत्री कहते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में छूट देने से सरकार को घाटा है। उनका सवाल है कि क्या सांसदों, विधायकों और पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों को ऐसी छूट देने से रेलवे को कोई घाटा नहीं हो रहा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।