ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरइंस्टीट्यूट ऑफ सीए ने आयोजित किया बजट पर सेमिनार

इंस्टीट्यूट ऑफ सीए ने आयोजित किया बजट पर सेमिनार

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया जमशेदपुर शाखा की ओर से शनिवार को पोस्ट बजट पर सेमिनार किया...

इंस्टीट्यूट ऑफ सीए ने आयोजित किया बजट पर सेमिनार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 14 Jul 2019 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया जमशेदपुर शाखा की ओर से शनिवार को पोस्ट बजट पर सेमिनार किया गया। इसके प्रथम सत्र में कोलकाता के सीए एसएस गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट की बारीकियों को समझाया और कहा कि बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने व्यापारी एवं व्यावसायिक वर्ग को नकदी प्रवाह रहित अर्थव्यवस्था में प्रवेश कराने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए दो बदलाव किए गए हैं, पहला कोई करदाता अपने बैंक एकाउंट में एक करोड़ जमा करता है तो उन्हें अपनी आयकर की विवरणी देनी होगी। दूसरे बदलाव के तहत करदाता द्वारा एक करोड़ नकद बैंक खाते से निकालने पर उस रकम में से दो प्रतिशत टीडीएस बैंक द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक जगत तथा उद्योग जगत को सावधान रहने की जरूरत है। द्वितीय सत्र में दिल्ली के सीए राजेंदर अरोड़ा ने जीएसटी और इसके अन्य टैक्स प्रावधान के बारे में विस्तार से बताया। इसके पहले सेमिनार का उद्घाटन ब्रांच के चेयरमैन सीए विनोद सरायवाला ने किया। संचालन सीए संजय गोयल ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सीए संजय संघारी ने दिया। सेमिनार में सीए में महेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अजय बाजैसारिया, जगदीश खंडेलवाल, प्राणनाथ संघारी, मेघा गुप्ता, उषा पांडेय, प्रीति दोदराजका, सतबीर सिंह भाटिया, विनोद अग्रवाल, पंकज संघारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें