ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरफुटपाथ पर चप्पल बेच बेटे को टॉपर बनाया

फुटपाथ पर चप्पल बेच बेटे को टॉपर बनाया

पिछले 25 वर्षों से साकची स्थित बाटा चौक में फुटपाथ पर चप्पल बेच रहे राकेश केसरी उर्फ बबलू भाई को जब यह पता चला कि उनका बेटा विशाल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में अपने विद्यालय का सेकेंड टॉपर बना है, तो...

फुटपाथ पर चप्पल बेच बेटे को टॉपर बनाया
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 03 May 2019 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले 25 वर्षों से साकची स्थित बाटा चौक में फुटपाथ पर चप्पल बेच रहे राकेश केसरी उर्फ बबलू भाई को जब यह पता चला कि उनका बेटा विशाल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में अपने विद्यालय का सेकेंड टॉपर बना है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैं यदि वर्षों से खुले आसमान के नीचे बैठकर चप्पल बेच रहा हूं, तो सिर्फ इसलिए कि मेरे बच्चों को कभी फुटपाथ पर नहीं बैठना पड़े। वे पढ़-लिखकर इतना काबिल बनें कि उन्हें अच्छी जिंदगी नसीब हो। मालूम हो कि राकेश केसरी का सुपुत्र विशाल केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर के कॉमर्स का छात्र है। उसे सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा कुल 86.4 प्रतिशत अंक मिले हैं और वह अपने विद्यालय के टॉपरों की सूची में दूसरे स्थान पर ठहरा है। विशाल के पिता परसूडीह निवासी राकेश केसरी साकची में फुटपाथ पर चप्पल बेचते हैं, जबकि माता रेणु देवी गृहिणी हैं। विशाल की दो बहने नैना और सुनैना संत रॉबर्ट स्कूल परसूडीह में आठवीं की छात्रा है। आर्थिक तंगी जीवन का हिस्सा : विशाल के पिता राकेश केसरी कहते हैं कि अभी के समय में तीन बच्चों को ठीक ढंग से पढ़ाना काफी मुश्किल काम हो गया है। सच कहूं, तो 12 से 14 घंटे की मेहनत के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए हमें अपना पेट काटना पड़ता है। मेरे बच्चों को कहीं से कोई छात्रवृति नहीं मिलती है। महीने में लगभग साढ़े तीन हजार केवल बच्चों की फीस पर चुकानी पड़ती है। राकेश कहते हैं कि खुशी इस बात की है कि मेरे बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें