ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगर्मी से परेशान शेर खान खुले बाड़े में नहीं घूमना चाहते

गर्मी से परेशान शेर खान खुले बाड़े में नहीं घूमना चाहते

शहर में इन दिनों पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी न सिर्फ इंसान बल्कि पशु-पक्षियों को भी परेशान कर रही है। यही कारण है कि टाटा जू के शेर खान इन दिनों खुले बाड़े या धूप में घूमना पसंद नहीं कर रहे। शेर...

गर्मी से परेशान शेर खान खुले बाड़े में नहीं घूमना चाहते
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 25 Apr 2018 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में इन दिनों पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी न सिर्फ इंसान बल्कि पशु-पक्षियों को भी परेशान कर रही है। यही कारण है कि टाटा जू के शेर खान इन दिनों खुले बाड़े या धूप में घूमना पसंद नहीं कर रहे। शेर केवल बाड़े के अंदर कूलर के आसपास रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। स्थिति यह है कि इन्हें बाड़े में खुला छोड़ने के लिए गार्ड को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जानवरों को गर्म हवाओं से बचाने के लिए जू प्रबंधन ने सभी बड़े मांसहारी जानवरों के बाड़े में कूलर लगवा दिया है। बाघ, शेर, लंगूर, मैंड्रिल, तेंदुआ, तितली व भालू के बाड़े में एक-एक कूलर लगाएं गए हैं, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए जू प्रशासन इन सभी बाड़ों में दो-दो कूलर लगाने की व्यवस्था करेगा। जानवरों को पीने के पानी में इलेक्ट्रॉल मिलाकर दिया जा रहा है। सभी पशु-पक्षियों के बाड़े की छतों को पुआल से ढक दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें