सीमित संसाधनों में भी स्काउट गाइड ने दिखाया जज्बा
प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में भारत स्काउट गाइड कैंप में बच्चों ने सीमित संसाधनों के साथ कैंपिंग और फायर कुकिंग की। बारिश में टेंट टूटने और लकड़ियां भींगने के बावजूद, उन्होंने खाना बनाया और टेंट...
प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में भारत स्काउट गाइड की ओर से आयोजित कैंप में स्काउट गाइड के बच्चों ने सीमित संसाधनों के साथ कैंप और ग्रैंड कैंप फायर का प्रोग्राम संपन्न किया गया। इस दौरान उन्हें टेंट लगाना था और फायर कुकिंग करनी थी, जिसमें उनका कुकिंग टेस्ट शिक्षकों और प्रशिक्षक द्वारा देखा गया। बारिश के कारण उनका टेंट भी टूट गया और उनके द्वारा लाई गई लकड़ियां बारिश में भींग गई, परंतु इसके बावजूद उन्होंने अपना खाना बनाया और टेंट लगाया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड द्वारा जनजातीय नृत्य, जनजातीय संगीत, अभी पूरे देश में चल रही समस्याओं का स्टेज प्ले यानी ड्रामा और स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में सिखाए गए आपातकालीन स्थितियों में किस प्रकार से प्रबंधित करना चाहिए और साथ ही बांग्ला संगीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। संचालन हेमंती सिंह ने किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। शिक्षक कौशलेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।