स्कूल के छात्र- छात्राओं ने लगाई एकता की दौड़
श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव में एकता दौड़ लगाई...
श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव में एकता दौड़ लगाई गई। इस दौड़ में विद्यालय के कई कक्षाओं के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण शामिल हुए। विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ की गई। यह दौड़ आदित्यपुर दिंदली बस्ती, माझी टोला, एस टाइप, इमली चौक होते हुए पुण: विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। छात्रों ने सामूहिक रूप में वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए शपथ ली कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसप्रकार विसमार्क ने जर्मनी का एकीकरण किया था ठीक उसी तरह राजा, राजबाड़ो एवं रियासतों में बंटे भारत देश को वृहत राष्ट्र के रूप में एकीकृत करने का श्रेय बल्लभभाई पटेल को जाता है इन्होंने अपनी सूझबूझ एवं नीति कुशलता से 700 से अधिक टुकड़ो में बंटे देश को राष्ट के रूप में जोड़ा।
