ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरहर प्रखंड में खुलेगा एससी थाना : आयोग

हर प्रखंड में खुलेगा एससी थाना : आयोग

राज्य अनुसूचित जनजाति (एससी) आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने कहा है कि राज्य के हर प्रखंड में एक अनुसूचित थाना खोला जाएगा। उन थानों में सिर्फ अनुसूचित जाति के ही दारोगा और सिपाही हों, यह उनका प्रयास...

हर प्रखंड में खुलेगा एससी थाना : आयोग
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 17 Aug 2018 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य अनुसूचित जनजाति (एससी) आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने कहा है कि राज्य के हर प्रखंड में एक अनुसूचित थाना खोला जाएगा। उन थानों में सिर्फ अनुसूचित जाति के ही दारोगा और सिपाही हों, यह उनका प्रयास होगा। राम ने यह जानकारी सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में दी।

उन्होंने कहा कि उनके प्रयास और मुख्यमंत्री की उदारता के कारण रांची में अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए 300 बेड का हॉस्टल तैयार होगा। इसी प्रकार का हॉस्टल पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए भी बनेगा। इसका प्रस्ताव राज्य सरकार ने केन्द्र के पास भेज दिया है। वे खुद केन्द्रीय मंत्री थवर चंद्र गहलोत से मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द पैसा भेज दिया जाएगा। एक हॉस्टल की लागत 8 करोड़ 85 लाख रुपये आएगी।

कैरेज कॉलोनी व मुखी बस्ती का हाल देख नाराज : शिवधारी राम बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में भाजपा के महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहु्ंचे थे। बाद में शिकायत पर उन्होंने कैरेज कॉलोनी और मुखी बस्ती को घूमकर देखा। उन्होंने वहां के नाले और मंदिर में घुसे गंदे पानी पर गहरी नाराजगी जताई। कहा, लगता है सरकारी अधिकारियों को आयोग का डर नहीं है। मगर वे उन्हें अपनी कोर्ट में भी घसीट सकते हैं। उन्होंने नाला और अन्य निर्माण के लिए टाटा स्टील के सीएसआर चीफ सौरव राय से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष विमल बैठा और अन्य नेता मौजूद थे।

गंडा समाज ने की एससी में शामिल करने की मांग : आयोग से अखिल भारतीय गंडा समाज की ओर से अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग रखी गई है। समाज की ओर से अध्यक्ष विनोद कुमार भगत और महासचिव ने कुंज विभार ने उन्हें सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जाति और आवासीय प्रमाण पत्र दिलाने की मांग भी की। हालांकि राम ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे फिलहाल जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर अस्थायी निवास प्रमाणपत्र का निर्देश संबंधित अधिकारियों को देंगे। एससी में शामिल करने के मसले पर उन्होंने विचार करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व वे बाराद्वारी में गंडा समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें