सरयू का रघुवर पर पलटवार, कहा-आरोपों को सूद के साथ वापस करूंगा
विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय ने भाजपा नेता प्रकाश यादव की हत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने हत्या के 10 घंटे पहले अपने फेसबुक पर जिंदगी जब नाच...
विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय ने भाजपा नेता प्रकाश यादव की हत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने हत्या के 10 घंटे पहले अपने फेसबुक पर जिंदगी जब नाच नचाती है तो ढोलक बजाने वाले अपने ही व्यक्ति होते हैं इस पोस्ट को पढ़ने पर यही लगता है कि वह अपने लोगों से ही भयभीत और परेशान थे। सरयू राय बुधवार को बिष्टूपुर स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को नसीहत दी कि अभी छह महीने ही सत्ता से दूर हुए, थोड़ा संयम बरतें। हो सकता है मोदी जी कुछ और काम करने का अवसर दे दें। नहीं तो अपनी करतूतों की सजा पाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने अपने ऊपर लगाए आरोपों के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री को सख्त संदेश देते हुए कहा कि इसे सूद सहित वापस करेंगे। किसी पर आरोप लगाने से पहले पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। भाई-भतीजा और बेटे पर लगाया आरोप: सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भाजपा नेता की हत्या के मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने रघुवर दास के भाई-भतीजा और बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्होंने 25 साल तक कानून को ताक पर रखकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम किया, आज वो किस मुंह से दूसरों का दामन पर दाग लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनारी में कौन मकान बनवा रहा है? कौन भालुबासा में नाले के ऊपर बिल्डिंग बनाकर कारोबार कर रहा है? बर्मामाइंस लांगटांग बस्ती को अपने नाम पर बस्ती बनाकर किसने जमीन घेरवाने का काम किया है? मानगो के राजेश सिंह पर गोली चलाने की घटना किसने करवाई? खुद बनाई कमेटी :सरयू राय ने अपने दल की जांच कमेटी बनाई हैं, जो एक सप्ताह में पूरे हत्याकांड की जांच के अलावा जमीन की घेराबंदी को लेकर रिपोर्ट देने को कहा है। इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।
