ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमंत्री सरयू राय ने छठ घाटों की सफाई के निर्देश दिये

मंत्री सरयू राय ने छठ घाटों की सफाई के निर्देश दिये

मंत्री सरयू राय ने बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस के तहत छठ घाटों का निरीक्षण किया। इनमें बिष्टूपुर बेली बोधनवाला घाट, शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर- 3, 4 तथा 5 पर स्थित घाट, रामजनमनगर के रोड नंबर 1 तथा 10...

मंत्री सरयू राय ने छठ घाटों की सफाई के निर्देश दिये
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 31 Oct 2019 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मंत्री सरयू राय ने बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस के तहत छठ घाटों का निरीक्षण किया। इनमें बिष्टूपुर बेली बोधनवाला घाट, शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर- 3, 4 तथा 5 पर स्थित घाट, रामजनमनगर के रोड नंबर 1 तथा 10 स्थित घाट, सती घाट, डीवीसी स्टेशन घाट, रामनगर हाड़गोदाम घाट, श्यामनगर घाट, ग्रीन पार्क घाट, दोमुहानी घाट, बच्चा सिंह बस्ती पर स्थित घाट, बालूघाट, स्वर्णविहार के सामने स्थित घाट आदि शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी घाटों की स्थिति संतोषजनक पाई। जहां-जहां घाटों पर साफ-सफाई ठीक से नहीं हुई है, उसे साफ कराने तथा मरम्मत करवाने का निर्देश विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को दिया। मंत्री राय ने सभी घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था रखने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम एवं आवश्यकता के अनुसार रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, विधायक प्रतिनिधि चित्तरंजन वर्मा, मुकुल मिश्रा, दीपू सिंह, चुन्नू भूमिज, पप्पू सिंह सूर्यवंशी, मनीष पाण्डेय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, निखार सबलोक आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें