जगदलपुर नहीं जाएगी संबलेश्वरी एक्सप्रेस
जमशेदपुर। ओडिशा स्थित मानाबर व जरती स्टेशन के बीच एक महीने में चौथी बार लाइन के नीचे से की मिट्टी बह गई। इससे टाटानगर होकर रोज हावड़ा से जगदलपुर के...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 7 Nov 2023 11:45 AM
जमशेदपुर। ओडिशा स्थित मानाबर व जरती स्टेशन के बीच एक महीने में चौथी बार लाइन के नीचे से की मिट्टी बह गई। इससे टाटानगर होकर रोज हावड़ा से जगदलपुर के बीच अपडाउन करने वाली संबलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन दूरी में 7 व 8 नवंबर तक कटौती हुआ है। दक्षिण पूर्व जोन के अनुसार, हावड़ा-जगदलपुर कोरापुट एक्सप्रेस 30 अक्तूबर से 6 नवंबर तक टिटलागढ़ स्टेशन से अप-डाउन करेगी, जबकि किरणदुल से आगे नहीं जाएगी। वहीं, डाउन में भी ट्रेन जगदलपुर के बजाय किरणदुल स्टेशन से खुलेगी। इधर लाइन मरम्मत कार्य के कारण विशाखापत्तनम की ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।