ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगांवों में कोरोना की जांच कर रही सहिया व एएनएम

गांवों में कोरोना की जांच कर रही सहिया व एएनएम

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सहिया व एएनएम ने कमान संभाली है। इससे दूसरे राज्य और शहर से आने वालों के गांव प्रवेश पर रोक लग गयी...

गांवों में कोरोना की जांच कर रही सहिया व एएनएम
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 31 Mar 2020 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सहिया व एएनएम ने कमान संभाली है। इससे दूसरे राज्य और शहर से आने वालों के गांव प्रवेश पर रोक लग गयी है।जिला स्वास्थ्य विभाग की सहिया और एएनएम बाहर से आए लोगों को पहले गांव के निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने का सुझाव दिया जाता है। सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद के आदेश पर गांवों की सहिया व स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने यह कदम उठाया है। कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग की सुविधा जिले के सभी छोटे-बड़े स्वास्थ्य केंद्र में है। सदर अस्पताल में सभी को प्रशिक्षण भी दिया गया है। एएनएम ने स्वास्थ्य केंद्र से कइयों को एमजीएम अस्पताल के कोरोना जांच केंद्र में भी भेजा हैं। सिविल सर्जन के अनुसार कोरोना का संक्रमण रोकने और ग्रामीणों के बचाव में प्रखंड स्तर यह व्यवस्था शुरू की गई है। दूसरे शहर से आने वालों पर नजर रखी जानी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर भी ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। पोटका के डॉ. आनंद कुमार के अनुसार अब ग्रामीण भी बचाव के प्रति अन्य लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें