ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसहारा सिटी दुष्कर्म : नानक और पत्नी के पोलीग्राम टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की तैयारी

सहारा सिटी दुष्कर्म : नानक और पत्नी के पोलीग्राम टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की तैयारी

मानगो सहारा सिटी में हुए नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नानक चंद सेठ और उसकी पत्नी ममता सेठ की पोलीग्राम टेस्ट और ब्रेन मैपिंग के लिए सीआईडी की टीम ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जमशेदपुर कोर्ट की...

सहारा सिटी दुष्कर्म :  नानक और पत्नी के पोलीग्राम टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 17 Oct 2020 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

मानगो सहारा सिटी में हुए नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नानक चंद सेठ और उसकी पत्नी ममता सेठ की पोलीग्राम टेस्ट और ब्रेन मैपिंग के लिए सीआईडी की टीम ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जमशेदपुर कोर्ट की अनुमति से जारी की गई है। जमशेदपुर कोर्ट में तीन अक्तूबर को सीआईडी ने याचिका दायर करते हुए कहा था कि इस केस में उन्हें पीड़िता के संरक्षक नानक चंद सेठ और उसकी पत्नी ममता सेठ के पोलीग्राम टेस्ट और ब्रेन मैपिंग के लिए नोटिस जारी करने की अनुमति दी जाए, जिसपर कार्ट ने सीआईडी को इसकी अनुमति दी। उसके बाद ही नोटिस जारी किया गया। इस नोटिस का जवाब अब नानक चंद सेठ और उनकी पत्नी ममता सेठ के अधिवक्ता ममता सिंह द्वारा तैयार किया जा रहा है।इधर, एक और नोटिस सीआईडी की तरफ से नानक चंद सेठ को जारी किया गया था, जो एक सीडी से संबंधित है। इस सीडी को नानक ने जांच टीम को सौंपी है। इस सीडी में डीएसपी अजय केरकेट्टा और इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी से बातचीत का ऑडिया क्लिप और पीड़िता को साकची स्थित नर्सिंग होम जहां उसका गर्भपात कराया गया था उसकी पहचान बताने का वीडियो क्लिप है। इस क्लिप को किस मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया उसे सीआईडी ने जमा करने को कहा है। नानक सेठ के अनुसार इसका ब्योरा उनके द्वारा सीआईडी टीम को सौंप दिया गया है। नानक सेठ के अधिवक्ता ममता सिंह के अनुसार, इस मामले में अदालत में प्रक्रिया चल रही है। पीड़िता सहित अन्य गवाहों ने कई लोगों का नाम लिया है। उनका नाम भी केस की प्रक्रिया के अंतर्गत लाया जाएगा। कोविड के चलते प्रक्रिया की गति धीमी है। इधर, नानक सेठ के अनुसार उसका पोलीग्राम टेस्ट हो या ब्रेन मैपिंग जो सच्चाई है उसे तो कोई झूठा साबित नहीं कर सकता है। पीड़िता के साथ गलत हुआ है यह बात जग जाहिर है। उसे इंसाफ मिलना चाहिए चाहे वह हर जांच कराने के लिए तैयार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें